अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे मिशन मेडिकेयर एवं फरियाद फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर अख्तर रसूल अपने दो मासूम बच्चों लकी तथा अली पठान के साथ प्रतिदिन रात्रि में ठंड से ठिठुर रहे बेबस, गरीब व लाचार व्यक्तियों को कंबल उढाते का कार्य कर रहे हैं । बीती रात में उन्होंने अपने मासूम बेटों के साथ रात्रि में नगर भ्रमण करके कई जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल उढाया ।
लगातार कई दिनों से अपने दो मासूम बच्चों के साथ जिनकी उम्र महज 14 साल और 9 साल है लकी पठान और अली पठान अपने पिता डॉक्टर अख्तर रसूल खान के साथ देर रात जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ने के लिए निकल पड़ते हैं । अपने पापा से कहते हैं कि पापा लोग ठंड से ठिठुर रहे होंगे चलो कंबल पहनाया जाए । डॉ अख्तर रसूल बताते हैं कि यह बात सुनकर आंखें भर आती है और हम निकल पड़ते हैं अपने मिशन फरियाद पर नगर के विभिन्न स्थानों में पहुंचकर जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाते हैं । आपको बताते चलें कि फरियाद फाउंडेशन एवं मिशन मेडिकेयर अस्पताल के संस्थापक डॉक्टर अख्तर रसूल खान सेवा के क्षेत्र में कई वर्षों से लगातार कार्य करते आ रहे हैं । पिछले कई सालों से जब लोग अपनी रजाइयों से निकलने नहीं चाहते ठिठुरते हुई ठंड में अपने मासूम बच्चों के साथ निकाल कर लोगों को कंबल उढाते हैं जो की बहुत ही सराहनीय है । डॉ अख्तर ने बताया कि जरूरतमंद ऑन की मदद करना ईश्वर को भी पसंद है जरूर मंडल की मदद करने वाले लोग ईश्वर के काफी प्रिय होते हैं । उन्होंने अपील किया कि जो भी समर्थन लोग हैं वह ऐसे ठंड के मौसम में गरीबो तथा मजलूमो की सहायता अवश्य करें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ