अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय स्थित शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर के ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में मौजूद विभिन्न तीर्थ से आए संत महात्मा तथा जनप्रतिनिधियो ने ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ को पुष्पांजलि अर्पित की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खराब मौसम के कारण देवी पाटन नहीं पहुंच सके । मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।
4 दिसंबर को देवीपाटन मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय संगीतयी श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर मंदिर के ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की 23वी पुण्यतिथि पर संत महात्माओं तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नैमीशारण के विद्या चैतन्य जी महाराज, हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास व बलराम दास, हनुमानगढ़ी बलरामपुर के महंत महेंद्र दास, विधायक सदर पलटू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल सहित कई संत महात्माओं तथा जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में महंत महेंद्र नाथ के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खराब मौसम के कारण उपस्थित ना हो पाने के कारण अफसोस जाहिर किया और कहा कि योगी जी के कार्य के माध्यम से हम सभी उन्हें मौजूद पा रहे हैं ।
वक्ताओ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के बाद देवी पाटन मंडल के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं, जिसका ताजा उदाहरण मंडल में मेडिकल कॉलेज बलरामपुर में विश्वविद्यालय तथा देवीपाटन तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा के साथ जाहिर होता है ।
कार्यक्रम के दौरान योगी दीनानाथ, कौशलेंद्र नाथ, सर्वेश दास, सूरज नाथ चौघड़ा नेपाल, नारायण नाथ योगी दांग नेपाल के अलावा पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, पलटू राम, पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू, एमएलकेपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे, एमएलसी सकेत मिश्रा, पूर्व मंत्री हनुमत सिंह, योगी इंद्रनाथ जी महाराज हरियाणा, विनय कुमार मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर डीपी सिंह, कुसुम सिंह चौहान, अंजली मिश्रा, मीडिया प्रभारी डीप सिंह बैस, अजय सिंह पिंकू, ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह विक्की, नेपाल के सांसद अभिषेक शाह, कथावाचक बालक दास जी महाराज सहित देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों से आए संत महात्मा तथा तमाम जनप्रतिनिधी व श्रद्धालु मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ