Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...नगर में नालों के निर्माण से दूर होगी जल भराव की समस्या



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की आदर्श नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन करोड़ तीन लाख 85 हजार रूपये से आठ नालों का निर्माण होगा। इसके लिए नगर पालिका परिषद ने कार्य शुरू करा दिया है।

नगर पालिका प्रशासन द्वारा 2 दिसंबर को दी गई जानकारी के अनुसार 3 करोड़ 3 लाख 85 हजार रुपए की लागत से शहर में बनाए जाने वाले आठ नालों के निर्माण से नगर पालिका क्षेत्र के सभी 25 वार्ड की एक लाख आबादी को बरसात के समय जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। नालों का निर्माण न होने से शहर के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। अब सिविल लाइन में 20.06 लाख से एक नाला बनेगा। जिससे बिजली विभाग कार्यालय के आसपास क्षेत्राें में नाला बनना है। इसी तरह तुलसीपुर रोड़ पर मानसपुरी के पास 22.38 लाख से, रोडवेज तिराहे से लाल से क्षेत्र में 21.61 लाख से नाला का निर्माण होगा। इसके अलावा बलुआ में दो नाले बनेंगे। जिसमें एक बलुआ में 21.99 लाख से तो दूसरा सुआंव नदी के पास 21.60 लाख से नाला बनेगा। उतरौला मार्ग के पटरी पर नहरबालागंज में 22.07 लाख, बस स्टेशन वार्ड में 22.10 लाख से तथा जिला पंचायत के गेट से बीएसएनएल आफिस के आगे तक 151.96 लाख से नाला का निर्माण होगा। इससे पूरे शहर में जलनिकासी की व्यवस्था होगी। नालाें को इस तरह जोड़ा जाना है कि पानी राप्ती या फिर सुआंव नदी में गिराया जा सके। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया है कि शहर के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है । नाला निर्माण से जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे