अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शासन के निर्देशन अनुसार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को सहायक संभाग के परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में सघन चेकिंग तथा जागरूकता अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के साथ-साथ नियमों का पालन न करने वाले कई वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गई ।
22 दिसंबर को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव द्वारा अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की गई । चेकिंग अभियान में दो पहिया वाहन चालको पर हेल्मेट (चालक एवं पीछे बैठी सवारी सहित), सीट बेल्ट, का न प्रयोग करने वाले वाहनों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गई। मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के विरूद्ध लोगों को जागरूक करते हुए प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गई। ई-रिक्शा एवं अनाधिकृत संचालन के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गई। सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा लोगो को जागरूक करते हुये अपील की गयी कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें एवं बच्चे 18 वर्ष की आयु पूर्ण किये बिना वाहन न चलायें । साथ ही कोहरे के समय वाहन धीमी गति से चलाये तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगायें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें। इसी क्रम में अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के विरूद्ध अभियान चलाकर चेकिंग किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ