अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 9 दिसंबर को आदि शक्ति मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय के लिए अधिग्रहीत किए गए जमीन के रजिस्ट्रीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई । रजिस्ट्रीकरण प्रक्रिया के पहले दिन 11 किसानों के भूमि का पत्राजात तैयार किया गया, जिनमें से 4 किसानों का बैनामा प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया । जबकि 7 किसानो का रजिस्ट्री समय अभाव के कारण नहीं हो सका जिसे सोमवार को कराया जाएगा ।
उप जिलाधिकारी राजेंद्र बहादुर ने बताया की राज्य विश्वविद्यालय के लिए लगभग 200 किसानों से 20 हेक्टेयर जमीन की खरीद की जानी है जिसका मूल्य लगभग 16 करोड रुपए है । उन्होंने बताया कि सभी अर्चनो को दूर करते हुए अधिग्रहण किए गए भूमि के रजिस्ट्रीकरण की प्रक्रिया में अब तेजी लाई जाएगी । किसानों को जिला अधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट का चार गुना भुगतान उनके बैंक खातों के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है, जिन किसानों के बैनामे की प्रक्रिया की जा रही है, उनमें रमेश कुमार, राम सागर, जगदेव, चंद्रभान सिंह, सतीश कुमार चौधरी, वंदना देवी, राजेन्द्र कुमार, कृष्णा राम, मेहीलाल व तीरथ राम सहित 11 किसान शामिल है । उन्होंने बताया कि शनिवार को 4 किसानों का रजिस्ट्री कराया गया, जबकि 7 किसानों का रजिस्ट्री सोमवार को पूर्ण किया जाएगा । शेष किसानों के रजिस्ट्रीकरण का पत्राजात तैयार कराया जा रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ