अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 9 दिसंबर को सादुल्लाह नगर कस्बे में स्थित एजी हाशमी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में प्रांतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्धघाटन सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी ने किया । सुबह से ही कस्बे में प्रदेश के अनेको जिलों से आए हुए वॉलीबॉल खिलाड़ियों को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा रही ।
टूर्नामेंट में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, डी वी ए प्रयागराज, डी वी ए देवरिया, साईं रायबरेली, वालीबॉल एसोसिएशन मेरठ, वालीबॉल एसोसिएशन लखनऊ प्रमुख रूप से प्रतिभा कर रहे हैं । एजी हाशमी खेल मैदान को मानक के अनुसार सजाने संवारने का कार्य अनुभवी प्रशिक्षित पी टी आई सुहैल अहमद ने किया । उदघाटन के समय उतरौला और गौरा विधानसभा के कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही । पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह के पुत्र डिम्पल सिंह, सपा के कद्दावर नेता रईस अहमद उर्फ़ बब्बू ने टूर्नामेंट के आयोजक डाक्टर कासिम हाशमी को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी क्षेत्र का विकास करना है । उतरौला विधानसभा से आए हुए जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी एजाज मलिक पूर्व प्रधान मनापर बहेरिया छन्नन खां, रघुनाथ उपाध्याय, एहसान प्रधान, सरवर प्रधान हसनापुर, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे । आयोजकों में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नासिर हाशमी के साथ मुस्तकीम सिद्दीकी, पीटीआई सुहैल अहमद, सैय्यद सरताज अहसन , शहबाज अहसन डाक्टर मनाज़िर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम का संचालन और कमेंट्री कमरुल हसन व डाक्टर मनाज़िर ने कर हजारों की संख्या में दर्शकों को बांधे रखा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ