अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 16 दिसम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी व उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के नेतृत्व में किड्स ब्लाक के प्राइमरी ग्रुप, एवं जूनियर ग्रुप के छात्र-छात्राओं को चम्मच और काँटे का उपयोग करके आहार करने का तरीका सिखाया गया।
कक्षा-नर्सरी की अध्यापिका पूनम चौहान के नेतृत्व में अंश, रिद्धी, कुशाग्र, आर्यन, अलीशा, आदिती, सोम, आराध्या, ललिता, रूद्र प्रताप एवं उत्सव पटेल कक्षा-एल0के0जी की अध्यापिका नीलम श्रीवास्तव व रेसू तिवारी के नेतृत्व में अरहम, अविका, दिव्यांसी, अभीख, मानस, तुलसी, अनिका, तेजस, सैफ तथा प्रिसा कक्षा-यू0के0जी0 की अध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिवांस, हलाता, काव्या, आराध्या, अनघा, जयश, अक्षत, सान्वी तथा सर्वेश कक्षा-1 की अध्यापिका नेहा श्रीवास्तव के नेतृत्व में मोहनी, आयजा, ऐमन, जिया, आकांक्षा, निकुंज तथा सक्षम, कक्षा-2 की अध्यापिका उर्वशी शुक्ला के नेतृत्व में आशी, निकुंज, आव्या एवं आराध्या, कक्षा-3 की अध्यापिका लता श्रीवास्तव व अर्पणा पटवा के नेतृत्व में मानवी, अनुष्का, श्रृष्टि, सौम्या, आकृति, रत्नप्रिया, दक्षेस, श्रेया एवं उपासना, कक्षा-4 की अध्यापिका किरन मिश्रा के नेतृत्व में श्लोक, आलिया, साबनूर तथा अविशी, कक्षा-5 की अध्यापिका रूबी त्रिपाठी के नेतृत्व में जानवी, हिफजा, आदिती, रिद्धी तथा यशी आदि छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम मे प्रतिभाग करके आहार करने के तरीके को सीखा। अध्यापिकाओं द्वारा इस गतिविधि की सहायता से बच्चों को उचित खान-पान सिखाने का एक मजेदार प्रयास किया गया । प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने बताया कि अब लोगों का बाहर जाना बहुत आम हो गया है। लंच या डिनर के लिए आप भी परिवार के साथ जाते होंगे। फैंसी रेस्तरां में अक्सर खाने के टेबल पर प्लेट्स के साथ क्लॉथ, स्पून, फोर्क और नाइफ रखा होता है। इनकी मदद से आपने लोगों को खाना खाते हुए देखा होगा। समस्त छात्र-छात्राओं ने कक्षा अध्यापिकाओं से सीखा कि टेबल पर कैसे बैठना चाहिए, किस तरह से खाना चाहिए, चाकू चम्मच का उपयोग कैसे करें, फोर्क से कैसे खाएं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंत मे प्रबन्ध निदेशक ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि बहुत ही आसान है सही ढंग से स्पून, फोर्क और चाकू से खाना। अब आप भी रेस्तरां जाएं तो इन कटलरी को देखकर घबरांए नहीं। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ