Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...प्री बोर्ड परीक्षा का प्रथम चरण प्रारंभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 29 दिसम्बर, 2023 को शहर के अंग्रेंजी विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में प्री-बोर्ड परीक्षा प्रथम चरण परीक्षा प्रारम्भ हो गयी है । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि कक्षा-10 एवं कक्षा-12 की दो चरण में प्री-बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराया जायेगा । छात्र-छात्रायें प्री-बोर्ड की तैयारी करते है। प्रथम प्री-बोर्ड में आधा पाठ्यक्रम होता है तथा प्री-बोर्ड द्वितीय चरण की परीक्षा में पूरा पाठ्यक्रम होता है। इससे बच्चों का पाठ्यक्रम दोहरा दिया जाता है। इसी के आधार प्रयोगात्मक परीक्षा में प्राप्तांक दिया जाता है। प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर छात्र-छात्राओं को विभाजित किया जाता है, जिसमें जिन छात्र-छात्राओं के अंदर किसी भी विषय की कमजोरी पायी जाती है उन छात्र-छात्राओं को पुनः अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर उनकी कमियों को पूरा किया जायेगा।


प्री-बोर्ड के द्वारा बच्चों के अंदर उनकी क्षमताओं की पूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी के लिए सभी प्रयोगशालाओं में आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था कर दी गयी है, जिसके लिए सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 1 जनवरी, 2024 से 15 फरवरी 2024 तक सभी प्रयोगात्मक परीक्षाएं सम्पन्न करायी जायेंगी। जिसके लिए सभी प्रयोगात्मक परीक्षकों को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सूचित कर दिया गया है। इसके बाद विषयाध्यापक को सूचित किया जायेगा वह सभी विषय अध्यापक प्रयोगात्मक परीक्षकों से तारीख लेकर प्रयोगात्मक परीक्षा समयानुसार सम्पन्न करायी जायेगी। प्री-बोर्ड परीक्षा प्रथम एवं प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी के अवसर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित अध्यापकगण में दुर्गा प्रसाद यादव, शालिनी शुक्ला, आशुतोष मिश्रा, विश्वनाथ तिवारी, कपिल निषाद, अंकुर श्रीवास्तव, अनूप शुक्ला, आदर्श पाण्डेय, आलोक यादव सहित परीक्षा प्रभारी अशोक शुक्ला उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे