अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात 9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बुधवार को कार्यक्षेत्र के सीमावर्ती गांव कलेंद्रपुर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दो वितरण शिविर का आयोजन किया गया ।
5 दिसंबर को वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी आर के थोरे कमांडेंट द्वारा निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया । नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत, शिविर में बीमारियों से पीड़ित बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के सेहत की जाँच की गई और उन्हें निशुल्क दवा वितरण किया गया । साथ ही उन्हें सर्दी के मौसम में होने वाले बिमारियों के बारे में जानकारी दी गई और बेहतर ढंग से भोजन करने तथा साफ़ सफाई से रहने की सलाह दी गई । इसके अलावा आगामी दिनो में आयोजित किए जाने वाले मानव चिकित्सा शिविर के बारे में जानकारी दी गई कि 9वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र के सीमावर्ती गाँव में वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित पदस्थ अधिकारी द्वारा सप्ताह में 6 दिन प्रतिदिन 1 से 2 घंटा चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ