अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के भाजपा नेता व समाजसेवी विनय कुमार मिश्रा ने ठंडक शुरू होते ही गरीबों को ठंडक से बचने के लिए साल तथा कंबल का वितरण शुरू कर दिया है । सोमवार को विनय मिश्रा ने श्री दत्तगंज विकासखंड के नंदमहरा गांव में जाकर गरीबों के बीच कंबल तथा शाल वितरण किया । उन्होंने बताया कि वह कई वर्षों से गरीबों की सेवा का कार्य कर रहे हैं ।
गरीबों के लड़की की शादी हो या गरीबों के बच्चों की पढ़ाई या फिर दाह संस्कार से लेकर अंतिम संस्कार की क्रिया में हमेशा सहायता के लिए अग्रसर रहते हैं । उन्होंने कहा कि गरीब की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है । शायद इसलिए ईश्वर ने उन्हें एक माध्यम बनाकर सेवा करने का अवसर प्रदान किया है, जिसका बाखूबी इस्तेमाल भी कर रहे हैं । बताते चलें कि विनय कुमार मिश्रा सदर विधानसभा क्षेत्र के कल्याण नगर ग्राम के निवासी हैं और अपनी मेहनत के बलबूते इस मुकाम को हासिल किया है ।
वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के सशक्त कार्यकर्ता के रूप में अग्रणी भूमिका निभाते हुए 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती से सांसद प्रत्याशी के रूप में सशक्त दावेदारी भी पेश कर रहे हैं । कंबल वितरण के समय मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिगुनायत सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ