अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा मे 22 दिसंबर को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के 'रोड सेफ्टी क्लब द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में 'सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, निकाली गई । रैली में बीएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया । रैली के समापन पर प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा, पिछले कुछ वर्षों में सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बन गया है। यातायात के नियमों का पालन न करने के कारण हर साल दुर्घटनाओं की संख्या बेतहाशा बढ़ रही है जो चिंताजनक है । उन्होंने अपील किया कि सभी को सुरक्षा के लिए बनाए गए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए । सभी को सड़क पर चलते समय, गाड़ी चलाते समय फोन पर बात नहीं करनी चाहिए, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। बाइक चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट वेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए । डॉक्टर चमन कौर ने बताया कि 'सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली' निकालने का हमारा उद्देश्य है कि सड़क सुरक्षा आजकल बहुत महत्वपूर्ण है । सड़को पर वाहनों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गई है । ऐसे मे यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम यातायात के नियमों और कानून का पालन करें खुद को और अपने परिवार को सड़क दुर्घटनाओं से बचाए। सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करने से हमारी सड़के सुरक्षित हो सकती हैं । सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ही रैली निकालने का उद्देश्य है । आयोजित रैली में डा लोहंस कुमार कल्याणी, प्रो संदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ नीरज यादव, डॉ चमन कौर, प्रो अतुल कुमार, प्रो बीपी सिह, प्रो जे बी पाल, प्रो राव, प्रो राजीव अग्रवाल, प्रो शिवशरण शुक्ला, प्रो शशि बाला, डॉ बी एन पाल सहित अन्य कई प्राध्यापको ने प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ