Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पांचवें दिन भी जारी रहा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार



अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर मे 11 दिसंबर को सरयू नहर खंड 3 के कर्मचारी व अधिकारी अधिशासी अभियंता संतोष कुमार के कार्य व्यवहार के विरुद्ध ऑफिस के बाहर ताला लगाकर पांचवें दिन भी का बहिष्कार जारी है । अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी 7 दिसंबर से ताला बंद कर कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं ।


कर्मचारी संघ के नेता आनंद तिवारी ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर उच्च अधिकारियों तक को पत्र लिखकर अधिशासी अभियंता संतोष कुमार को हटाने की मांग की है । कर्मचारियों का आरोप है कि संतोष कुमार एक ओर जहां कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं, वही विभाग को भी क्षति पहुंचा रहे हैं । उन्होंने बताया कि सरयू नहर खंड एक से लेकर 6 तक सभी कर्मचारी तथा अधिकारी उनके समर्थन की घोषणा कर चुके हैं । यदि शीघ्र मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो सभी खंडो मे कार्य का बहिष्कार चालू कर दिया जाएगा । उन्होंने अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है । उन्होंने पत्र में लिखा है कि अधिशासी अभियंता संतोष कुमार के कार्य व्यवहार से खफा कर्मचारियों के तालाबंदी के कारण राजकीय कार्य प्रभावित हो रहा है । उन्होंने चेतावनी दी कि संतोष कुमार को हटाए बगैर कर्मचारी कार्य पर वापस नहीं लौटेंगे । उन्होंने आरोप लगाया कि संतोष कुमार प्रयास कर रहे हैं कि लाखों रुपया का बिल भुगतान कर चट कर जाएं, जिसे कतई होने नहीं दिया जाएगा । उन्होंने अधीक्षण अभियंता से तत्काल हस्तक्षेप कर कार्यवाई की मांग की है । अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा की हड़ताल समाप्त करने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया है । उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी कर्मचारी प्रतिनिधियों से बात करके हड़ताल को शीघ्र समाप्त करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता के स्थानांतरण की कार्रवाई प्रक्रिया में है । हड़ताल के दौरान जेई प्रदीप कुमार वर्मा, जेई गिरीश चंद्र यादव, कनिष्ठ सहायक शाहिद कमाल, सीच पर्यवेक्षक निरंकार, बेलदार बाल किशन यादव, कनिष्ठ सहायक अश्वेंद्र कुमार, राज कमल, संतोष कुमार, फूलचंद, राम बरन, संजीव कुमार, घनश्याम, सुरेंद्र पाल, विनोद राणा व तेज बहादुर राणा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे