अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शासन के निर्देशानुसार यातायात पखवाड़ा के तहत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में शुक्रवार को यातायात पुलिस तथा परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वाहन जागरूकता रैली निकाली गई । रैली को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से एआरटीओ अरविंद कुमार यादव व टीआई उमेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
29 दिसम्बर को परिवहन विभाग के नेतृत्व में आमजनमानस को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों संबंधी जागरूक करने हेतु परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग (यातायात) के सौजन्य से जन जागरूकता हेतु बाइक रैली निकाली गयी ।रैली को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविन्द कुमार यादव एवं टी०आई० उमेश यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । वाहन रैली सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय से चलकर भगवतीगंज होते हुये वीर विनय चौराह, पीपल तिराहा के रास्ते तहसील गेट से पुनः वापस होते हुये सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में समापन किया गया। रैली के दौरान लोगो को वाहन चलाते समय यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलायी गई। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में वीडियों क्लिप एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों संबंधी निरन्तर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद बलरामपुर में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करने हेतु वाहनों से निरन्तर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अभियान चलाकर लगभग 125 स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग मे दो पहिया वाहन पर बिना हेल्मेट एवं सीट बेल्ट के अभियोग में लगभग 32 वाहनों का चालान किया गया तथा हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट 11 वाहनों का चालान किया गया । साथ ही रिट्रो रिफ्लेक्टिव के अभियोग में 05 वाहनों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य अभियोग में भी चालान व बंद की कार्यवाही की गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ