Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...9 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पीजी कॉलेज के विभिन्न विषयों से स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्यनरत 9 छात्र-छात्राओं को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया । इसी क्रम में गणित विषय की छात्रा सिमरन मिश्रा को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया है ।
जानकारी के अनुसार एमएलके पीजी कॉलेज में गणित विभाग की छात्रा सिमरन मिश्रा ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थ नगर, में गणित विषय में सर्वोच्च स्थान हासिल कर विभाग के साथ-साथ पूरे महाविद्यालय का नाम रोशन किया । 1 दिसंबर को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, में विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर रामशंकर दूबे, गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय गांधीनगर तथा कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव की उपस्थिति में विश्वविद्यालय की कुलाधिपति, उत्तर झ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा गणित विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए सिमरन मिश्रा को राज्यपाल स्वर्ण पदक प्रदान किया । सिमरन को इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे, विभाग अध्यक्ष गणित प्रोफेसर वीणा सिंह तथा विभाग के अन्य सभी सहयोगियों ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के कुल 46 प्रतिभाशाली मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये, जिसमें एमएलके महाविद्यालय के कुल 9 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिले । स्नातक स्तर पर उमामणि शुक्ला को बीबीए तथा आयुष शुक्ला को बी सी ए में स्वर्ण पदक मिला। स्नातकोत्तर स्तर पर सिमरन मिश्रा के अतिरिक्त राज्यपाल द्वारा मनीष पांडे को मनोविज्ञान, प्रगति को समाजशास्त्र, आयुषी गुप्ता को एमकॉम, शुभी सिंह को वनस्पति विज्ञान, श्वेता भट्ट को रसायन विज्ञान तथा रोहित कुमार कसौधन को भौतिक विज्ञान में स्वर्ण पदक प्रदान किए गए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे