अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे "विटामिन ए संपूरण" कार्यक्रम के रूप में 27 दिसम्बर से ‘बाल स्वास्थ्य पोषण माह’ मनाया जाएगा। इस दौरान जनपद बलरामपुर के नौ माह से पांच वर्ष तक के करीब 3.71 लाख बच्चों को 'विटामिन ए' की खुराक पिलाई जाएगी।
26 दिसंबर को सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में ‘बाल स्वास्थ्य पोषण माह’ की तैयारियों और कार्ययोजना को लेकर बैठक आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ‘बाल स्वास्थ्य पोषण माह’ साल में दो बार चलाया जाता है। अभियान का पहला चरण अगस्त में चलाया गया, इसमें लक्ष्य के सापेक्ष नौ माह से पांच साल तक के करीब 90 प्रतिशत बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों को निर्देशित किया की निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार अभियाय का संचालन किया जाय साथ ही साथ प्रभावी पर्यवेक्षण भी नियमित रूप से किया जाय। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, यूनिसेफ डीएमसी शिखा श्रीवास्तव, श्याम मिश्रा आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ