अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में शिक्षक शिक्षा विभाग व शिक्षाशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 16 व 17 दिसम्बर को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। संगोष्ठी में देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधि व शोध छात्र सम्मिलित होंगे।
सेमिनार के अध्यक्ष व प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व सेमिनार के समन्वयक व आयोजन सचिव प्रो0 एस पी मिश्र ने 15 दिसंबर को बताया कि भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली अनुदानित राष्ट्रीय संगोष्ठी महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा व शिक्षाशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी का शुभारंभ 16 दिसम्बर को उदघाटन समारोह के अध्यक्ष प्रो0 मुरली मनोहर पाठक कुलपति लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत केंद्रीय विश्वविद्यालय नई दिल्ली व मुख्य अतिथि प्रो0 रमेश पाठक वरिष्ठ आचार्य व पूर्व अध्यक्ष शिक्षा पीठ नई दिल्ली, मुख्य वाचक डॉ मनोज उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता द्वारा किया जायेगा । प्राचीन भारत की शिक्षक शिक्षा का वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य में प्रोत्साहन विषय पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं के अतिरिक्त प्रो0 चंद्रकांत राधो बभीष्कर अध्यक्ष शैक्षिक विज्ञान विद्यापीठ महाराष्ट्र, प्रो0 रमेश धर द्विवेदी व डॉ राजकुमारी पंजाबी सहित देश के विभिन्न प्रान्तों के शिक्षाविद व शोधछात्र सेमिनार में सम्मिलित होकर अपना अपना विचार रखेंगें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ