अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के मौके पर जनपद मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एमएलके पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एमएलके पीजी कॉलेज इकाई की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में एनएसएस स्वयंसेवक तथा स्वयंसेवकाओ सहित महाविद्यालय के सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे।
एनएसएस के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला ने विद्यार्थियों को एड्स रोग के कारक, संक्रमण व इसके संबंध में प्रचलित भ्रांतियों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि एड्स असाध्य रोग है, इससे बचाव ही उपचार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर पीके सिंह ने की। प्रो पीके सिंह ने अपने संबोधन में कहा की जानकारी का अभाव ही इस रोग को फैलाता है। संगोष्ठी में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों के अलावा अम्बुज भार्गव, स्वाति पांडेय, मनस्वी त्रिपाठी आदि दर्जनों एनएसएस कैडेटों ने भी एड्स दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सभी ने एक साथ इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रण भी लिया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों में डॉ रमेश शुक्ला, डॉ अनामिका सिंह, डॉ जितेंद्र भट्ट सहित अन्य शिक्षक डॉ सतगुरु प्रकाश, डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय, डॉ आकांक्षा त्रिपाठी, डॉ पंकज श्रीवास्तव व डॉ आनंद बाजपाई सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ