अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय अटल भवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने पूर्व प्रधानमंत्री के कृतित्व को लेकर कहा कि उनके जैसा महापुरुष सदियों में एक बार होता है। उन्होंने कहा की सन 2016 में इस अटल भवन की नींव रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, तथा यहां के लोगों से मैं व्यक्तिगत जुड़ाव महसूस करता हूं। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी रहे केवल कृष्ण शर्मा, राधेश्याम साहू, पाटेश्वरी प्रसाद गुप्ता, गोवर्धन प्रसाद साहू तथा किशोरीलाल मोदनवाल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि "1957 में जब पूरे देश में काँग्रेस की आँधी चल रही थी उस समय बलरामपुर की पावन धरा पर यहां के लोगों ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का पहला बीज बोया। जिसके फलस्वरूप आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के सपने को साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने निर्देश दिया तो बलरामपुर के प्रति अटल जी के अधूरे सपनों को मूर्त रूप देने का प्रयास करूंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि "यह भारत देश सदैव अटल जी का आभारी रहेगा तथा यहां की जनता की स्मृति में वे निरंतर जीवित रहेंगे। इस अवसर पर सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, निवर्तमान विधायक गैंसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू, अध्यक्ष नपाप बलरामपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, उतरौला चेयरमैन अनूप गुप्ता, संचालनकर्ता बृजेंद्र तिवारी, जिला महामंत्री रवि मिश्रा, वरुण सिंह मोनू, बिन्दु विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता डी पी सिंह बैंस आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ