पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) अवध कैश मनी ओपेन बैडमिंटन के तीन दिवसीय चैम्पियनशिप की शुरुआत विश्नोहरपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को हुई । प्रतियोगिता में शिरकत के लिए छः मंडल के जूनियर सीनियर और वेटरन्स शटलरो का आयोजन स्थल पर आगमन बुधवार के शाम से ही शुरू हो गया है। सासंद के जन्मदिन के अवसर पर बीते सात वर्षों से निरन्तर आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन गुरूवार कोअंडर-15 और अंडर- 19 के ब्यायज सिगिंल के आलावा गर्ल्स के सिगिंल और डबल के फाइनल राउंड तक के मैच कराए गए । शुक्रवार को मेन्स सिगिंल और डबल के आलावा अंडर- 19 ब्यायज सिगिंल मेन्स और वेटरन्स केटेगरी मे 50+ के मुकाबले होगें। शनिवार को भी मेन्स सिगिंल और डबल के साथ 40+ और 60+ के फाइनल राउंड तक के मैच कराए जाएगे। इंडोर स्टेडियम मे स्थित दोनो कोर्ट मे मैचो का संचालन होगा।इस दौरान सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनकी हौसला अफजाई करते हुए उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।इस प्रतियोगिता में गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, भिनगा, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़, प्रयागराज, सुल्तानपुर और अम्बेडकर नगर के खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं।इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह सोनू सिंह पिंकल सिंह सुल्तान सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ