कमलेश
खमरिया खीरी:सहकारी समिति कबिरहा के प्रांगण में बुधवार को वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आयोजित की गई जिसमें समिति अध्यक्ष निरंकार सिंह की अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी मौजूदगी में समिति सचिव ने समिति का लेखा व किसानों को समिति की योजनाओं के बारे मे जानकारी दी।सहकारी समिति कबिरहा के प्रांगण में बुधवार को समिति की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में संतुलन पत्र पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित में सारी योजनाएं धरातल पर उतारने का काम कर रही है। सरकार समितियों पर किसानों के लिए खाद बीज व नवीनतम खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षित कर दोगुना फसल की पैदावार करने के लिए प्रसासरत है,जिससे किसान खुशहाली की ओर बढ़ रहे है। वही समिति के सचिव अनुपम दीक्षित ने किसानों को समय से ऋण अदा करने पर होने वाले लाभों को विस्तारपूर्वक समझाते हुए किसानों से कहा कि समिति को और सुंदर बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष निरंकार सिंह ने सदस्यों से बैठक कर समिति के उत्थान की सलाह दी गई,ताकि समय पर समिति के विकास के लिए चर्चा की जा सके। साथ ही उन्होने ने कहा कि किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध हो सके,इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। अध्यक्ष ने समिति के सचिव की सराहना करते हुए कहा कि सचिव की मेहनत से समिति एक नये आयाम की तरफ बढ़ रही है। बैठक का संचालन राजेंद्र वर्मा ने किया किया। जहां शिवम् सिंह,कृष्णा पोरवाल,बड़के अवस्थी,नवीन गिरि,सतीश,दिलीप सिंह, रेनू मिश्रा, संतोष मिश्रा,श्यामबिहारी त्रिवेदी,प्रदीप सिंह मूड़ी सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ