अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। मेधावी के संगीत के क्षेत्र में सफलता को लेकर लोगों ने खुशी जतायी है। सगरा सुंदरपुर बाजार निवासी अशोक तिवारी की पुत्री अनामिका को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से कथक में स्नातक की उपाधि मिली है। मेधावी के प्रथम श्रेणी में संगीत के क्षेत्र में उपाधि को लेकर बाजार के लोगों ने खुशी जतायी है। वरिष्ठ व्यापारी सरदार इंद्रजीत सिंह, कमल मिश्र, ललित पाण्डेय, आयुष शुक्ल, प्रदीप सिंह, कृपाशंकर जायसवाल, आदर्श पाण्डेय, योगेश ओझा, सर्वेश जायसवाल ने क्षेत्र की मेधावी के द्वारा संगीत में कथक स्नातक उपाधि को गौरवपूर्ण उपलब्धि ठहराया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ