रोशनलाल उमरवैश्य अपने कार्यों से क्लब को शिखर तक पहुंचाने में हो रहे हैं कामयाब
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़:एलायंस क्लब इंटरनेशनल की इंटरनेशनल बोर्ड की बैठक होटल हरे कृष्णा ओरचिड मथुरा वृंदावन में संपन्न हुई। क्लब के डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। वर्तमान में गरीबों असहायो एवं वृद्धाश्रम में किए जा रहे सेवा कार्य और भीषण ठंड में पशुओं को बोरे के कोट पहनाने के अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।जिसे इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉ0 तृप्ता कौर जुनेजा ने सराहा और कहा की रोशनलाल उमरवैश्य के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को पूरे इंटरनेशनल स्तर पर भी करने का अनुरोध किया और क्लब के सभी पदाधिकारी से अनुरोध किया कि अनाथ बच्चों को गोद लेकर मुख्य धारा से जोड़ने का अभियान चलाएं। एलायंस क्लब अपने सेवा कार्यों से 23 देशो में पहचान बनाई है। सभी बोर्ड के मेंबर से अनुरोध है कि अपने सेवा कार्य से जनमानस को जोडे़ और सेवा कार्यों का और विस्तार करें।क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने क्लब के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट द्वारा दिए गए निर्देशों से क्लब के पदाधिकारी को अवगत कराया। रोशनलाल उमरवैश्य ने इंटरनेशनल प्रेसिडेंट, पूर्व प्रेसिडेंट, इंटरनेशनल सचिव डी0 एस0 भटनागर, नॉर्थ की प्रेसिडेंट ममता भटनागर आदि पदाधिकारी का आभार जताया।पूर्व प्रेसिडेंट भूपेंद्र चाहवाला ने कहा कि सभी मेंबर इंटरनेशनल स्तर पर क्लब के कार्यों को आगे बढ़ाएं और क्लब की पहचान पूरे इंटरनेशनल स्तर पर बनाने में अपना सहयोग करें।क्लब को और बढ़ाने के लिए पूर्व प्रेसिडेंट कमाल लखोटिया, डॉ0 मनमीत सिंह, के0जी0 अग्रवाल ने अपील की। क्लब के कार्यों की सराहना होने पर क्लब के पदाधिकारीयो ने खुशी जताते हुए क्लब के डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य को बधाई दी। बधाई देने वालों में शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, राजीव कुमार आर्य, डॉ0 दयाराम मौर्य, अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, रेखा उमरवैश्य, पूनम गुप्ता, विवेक कुमार, आदर्श कुमार, आशीष कुमार आदि।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ