अर्पित सिंह
गोंडा:अपने भाई को ट्रेन पर बैठ कर घर लौट रहा युवक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक पूरी रात सड़क के किनारे गड्ढे में पड़ा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत मनकापुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। मंगलवार रात एक युवक अपने सगे दो भाई को मुंबई भेजने के लिए मनकापुर रेलवे स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन पर बैठाने के लिए आया हुआ था। जहां से लौटने के दौरान युवक को स्टेशन बाईपास बंदरहा मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वह घायल होकर गड्ढे में गिर गया। सुबह घर से मॉर्निगवॉक निकले लोगों ने युवक के घायल होने की सूचना मनकापुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाशी ली, जिससे युवक की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के तुर्काडीहा के मजरे बभनी गांव के रहने वाले रतन भारती के रूप में हुई है। मनकापुर पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक अपने सगे भाई सोहन भारती व परवेश भारती को देर शाम कुशीनगर ट्रेन से मुंबई भेजने के लिए ट्रेन पर बैठाने मनकापुर आया था। वापस लौट कर गांव जाते समय यह हादसा हो गया।
बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में युवक घायल होने के बाद पूरी रात सड़क के किनारे बाइक सहित गड्ढे में पड़ा रहा, तड़के जब ग्रामीणों ने देखा तो मनकापुर पुलिस को घटा से अवगत कराया। पूरी रात घायल अवस्था में ठंड में पड़े रहने से युवक का शरीर पूरा अकड़ सा गया था। घटना की सूचना मिलते ही मनकापुर चौकी प्रभारी अंकित सिंह मयहमराही मौके पर पहुंच डायल एंबुलेंस के जरिए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाएं जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचे जहां परिजनों में कोहराम मचा रहा। वही इस बाबत मेडिकल ऑफिसर आलोक चौधरी ने बताया कि एंबुलेंस के जरिए मृत व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। वहीं घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने दूरभाष पर बताया कि युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया गया है। मृतक के पत्नी के शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ