Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बुजुर्ग का निःशुल्क आपरेशन करने के लिए सर्जन को अधिवक्ताओं ने किया सम्मानित



मेडिकल कालेज प्रशासनिक भवन में सर्जन के साथ पैरामेडिकल स्टाफ को मिला सम्मान

वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। कुष्ठ आश्रम के निराश्रित वृद्ध के कूल्हे का सफल ऑपरेशन करने को लेकर बुधवार को मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. सचिन कुमार समेत पैरामेडिकल स्टाफ का अधिवक्ताओं ने सम्मान किया। आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश साथी अधिवक्ताओं के साथ मेडिकल कालेज पहुंचे और निराश्रित वृद्ध अजय सिंह के कूल्हे का स्वयं के खर्च पर निःशुल्क सफल आपरेशन करने वाले सर्जन डा. सचिन कुमार का सम्मान किया। अधिवक्ताओं ने डा. सचिन को प्रशस्ति पत्र तथा अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने चिकित्सा क्षेत्र में मानवीय संवेदनाओं के वातावरण को मजबूत बनाए रखने में योगदान के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएम शुक्ला तथा मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सलिल श्रीवास्तव व जीएमएस डा. सौभाग्य प्रकाश को भी अंगवस्त्रम् तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम में मौजूद रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि सर्जन डा. सचिन ने चिकित्सा क्षेत्र की सेवा को उत्कृष्टता दिलाते हुए एक निराश्रित बुजुर्ग को पुनः अपने पैरों पर खड़ा हो सकने का बड़ा आत्मबल प्रदान किया है। उन्होनें कहा कि प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज की यह चिकित्सा सेवा की बेमिसाल परम्परा प्रदेश व देश के चिकित्सा संस्थानों में भी नई ऊर्जा का संचार कर सकेगी। अध्यक्षता करते हुए संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में इस प्रकार की अनुकरणीय सेवाएं प्रदान करने वाले विभूतियों को अधिवक्ताओं द्वारा सम्मानित किया जाना सेवा क्षेत्र को नागरिकों की ओर से मजबूत हौंसला आफजाई है। वहीं अधिवक्ताओं ने घायल बुजुर्ग के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उन्हें फल भी भेंट किये। इस मौके पर अवध बार एसोशिएसन के पूर्व महामंत्री आरएस त्रिपाठी, रतनचंद्र जैन, अधिवक्ता सुनील वर्मा, अधिवक्ता विपिन शुक्ला, अधिवक्ता विनय शुक्ला, इरफान अली आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे