Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलिया में वीर बाल दिवस के अवसर पर भव्य बाल मेले का हुआ आयोजन



तेज महेंद्रा सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में हुआ मेले का आयोजन लकी ड्रा के द्वारा पुरुस्कार का हुआ वितरण



पहला पुरुस्कार साइकिल दूसरा मिक्सी तीसरा म्यूजिक सिस्टम रखा गया था

आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी:नगर के अग्रणी विद्यालय तेज महेंद्रा सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा खाने पीने की वस्तुओं के मनमोहक स्टाल लगाये गए जिसमे पानी पूरी, अप्पे, वेज पराठा, मोमोज, चाउमीन, पाव भाजी, फ्रूट चाट, व विभिन्न प्रकार की खाने पीने की वस्तुएं लगाई गई।

दीप प्रज्वलित कर किया मेले का उदघाटन

जैसा की विद्या भारती की शुरू से परम्परा रही है किसी भी काम की शुरुवात करने से पहले ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया जाता है इसी क्रम में विद्यालय समिति के प्रबंधक रामबचन तिवारी, सहप्रबंधक शिवपाल सिंह, अध्यक्ष चाँद कुमार जैन, प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह, पूर्व प्रबंधक महेंद्र गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजेंद्र यादव, संयोजक चन्द्रेश्वर सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया तत्पश्चात बच्चों ने खूब जमकर मेले का आनंद लिया व सभी स्टालों पर जाकर खाया पिया व मौज मस्ती की। बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर सुंदर रंगोलियां काफी आकर्षक थी जिसको सभी ने सराहा।



लकी ड्रा का हुआ आयोजन

मेले के समय बच्चों में लकी ड्रा का भी आयोजन रखा गया था जिसमे शिशु मंदिर के लिए सांत्वना पुरस्कार के साथ साथ विद्या मंदिर के लिए भी बराबर ही इनाम रखा गया था सबसे पहले 27 सांत्वना पुरस्कार की घोषणा की गई उसके बाद तीसरा पुरुस्कार शिशु मंदिर के आर्यन राणा म्यूजिक सिस्टम, दूसरा पूनम यादव मिक्सी, व पहला पुरुस्कार रोहित सक्सेना का निकला उसके बाद विद्या मंदिर का सांत्वना पुरस्कार घोषित करने के बाद पहला आकाश कृष्णानगर की साइकिल, दूसरा नीति की मिक्सी, व तीसरा पुरस्कार म्यूजिक सिस्टम निकाला गया।पुरस्कार पाकर बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने किया मेले के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य ने सभी व्यवस्था में लगे आचार्य/आचार्यों व आये हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया और यह भी कहा कि अगली बार इससे भी बढ़िया मेले का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे