कमलेश
खमरिया खीरी:पशुपालन विभाग खीरी के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के दिशा निर्देशन में गुरुवार को ईसानगर की ग्राम पंचायत सिंगावर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला एवं शिविर का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.सोमदेव सिंह चौहान की अगुवाई में गौ-माता के पूजन के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का माल्यार्पण कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पशुओं का उपचार कर बीमारियो से बचाने के लिए पशुपालकों को जानकारी दी गई।
गुरुवार को ईसानगर के सिंगावर गांव में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला एवं शिविर में चिकित्सा अधिकारी ईसानगर डॉ. प्रदीप कुमार ने सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें मुख्य रूप से केसीसी के माध्यम से मसालों का लाभान्वित कराना, पशुओं का बीमा साथी कुक्कुट विकास नीति समेत अन्य जानकारी दी गई। वही मेले में डॉ.राकेश कुमार गौड़ के द्वारा पशुओं के टीकाकरण गला घोटू एवं खुर पका, मुंह पका की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही अन्य बीमारियों के लक्षण के बारे में भी पशुपालकों को जानकारी देने के साथ पशुओं को स्वस्थ रखने एवं ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के तरीके बताए। वही डॉ. मनीष कुमार ने हरा चारा विकास एवं संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा डॉ.राकेश कुमार उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी धौराहरा ने पशुओं में होने वाले थनैला रोग व नवजात शिशुओं की देखरेख एवं रखरखाव के बारे में जानकारी देते हुए मेले में पहुचे 145 पशुपालकों के 735 पशुओं का उपचार कर बांझपन कृमि नाशक दवा पान एवं सामान्य चिकित्सा के साथ ही बधिया करण करवाया। इस दौरान पशुपालन विभाग से विजय कुमार यादव, वीरेंद्र वर्मा,दर्शन सिंह राणा,राम कैलाश,श्रवण कुमार संदीप वर्मा,बीरेंद्र वर्मा,पशुधन प्रसार अधिकारी चरन सिंह तोमर समेत अन्य कर्मचारी व किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ