Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्टेशनों की रिमॉडलिंग व दोहरीकरण को लेकर गोरखपुर लखनऊ इंटरसिटी 12531 12532 हुई निरस्त



पं बीके तिवारी 

गोंडा।रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में बाराबंकी स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग हेतु प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा। जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि गोरखपुर से 12 दिसम्बर,2023 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं0 इन्टरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । लखनऊ जं0 से 12 दिसम्बर,2023 से 15 जनवरी,2024 तक चलने वाली 12532 लखनऊ जं0-गोरखपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। तथा पूर्व में दी गई सूचना के अनुसार परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली गोरखपुर से 14, 15 एवं 17 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचूवेली तथा कोचूवेली से 12, 13 एवं 17 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 12512 कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस वारंगल में नान इंटरलॉक कार्य के कारण निरस्त रहेगी।

रेल प्रशासन ने बताया कि शार्ट टर्मिनेशन कामाख्या से 19 एवं 26 दिसम्बर,2023 तथा 02, 09 एवं 16 जनवरी,2024 को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस शार्ट टर्मिनेशन करते ट्रेन गोमतीनगर के स्थान पर गोरखपुर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी  तथा गोमतीनगर से 18 एवं 25 दिसम्बर,2023 तथा 01, 08 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गाड़ी गोमतीनगर के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी।ऐसे ही गोरखपुर से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । 

ओखा से 17, 24 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 07 एवं 14 जनवरी,2024 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी-वाराणसी सिटी-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। रेल प्रशासन ने बताया कि उक्त ट्रेनों के चलन परिचालन में परिवर्तन होने से यात्रियों को असुविधा हो सकती है।लेकिन स्टेशनों के री मॉडलिंग, दोहरी करण होने से भविष्य में ट्रेनों के चलन में तथा यात्रियों की यात्रा में विशेष सुगमता भी मिलेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे