Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वजीरगंज में दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से हुई लूट, जांच में जुटी पुलिस



डॉ ओपी भारती 

गोंडा:वजीरगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से हुई लूट से हड़कंप मच गया। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी उपजिला अधिकारी और नवाबगंज व वजीरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौका ए वारदात का जांच पड़ताल किया। मामले में पीड़ित ने वजीरगंज पुलिस में लूट का मुकदमा दर्ज कराया है।

 मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के दोपहर फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट नवाबगंज क्षेत्र में कलेक्शन करने के उपरांत वजीरगंज थाना क्षेत्र में कलेक्शन कर रहे थे इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने सुनसान रास्ते में रोककर लूट के घटना को अंजाम दे दिया। बताया जाता है कि घटना नवाबगंज व वजीरगंज सीमा क्षेत्र के पास थी इसलिए सूचना मिलने के बाद दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस अलर्ट हो गई। एसडीएम सीओ के साथ में दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।

 बहराइच जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के उतरगंगा गांव निवासी दीपक साहनी पुत्र विक्रम ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह फैजाबाद के भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड में कनेक्शन एजेंट की नौकरी करता है। अपने सहकर्मी बहराइच जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के ताज खुदाई गांव निवासी हरिशंकर पुत्र शिव कुमार के साथ फैजाबाद से सुबह कलेक्शन करने के लिए बाइक पर सवार होकर ग्राम गढ़ी दौलतपुर चांदपुर से पैसा कलेक्शन करके दुर्जनपुर के लिए निकला था कि लोहराडाढ गांव स्थित जूनियर हाई स्कूल के आगे खडंजा मार्ग पर एक बाइक पर सवार तीन चार लड़के पीछे से रेकी करते हुए आए तथा मोटरसाइकिल को रुकवा कर एक लड़के ने चाकू दिखाकर कहा कि बाइक दे दो नहीं तो चाकू मारा दूंगा। सभी ने धमकाते हुए के रकम का वसूली का बैग छीन लिया। जिसका अभी हिसाब भी नहीं कर पाया हूं लेकिन अंदाजा है कि₹100000 से ऊपर होगा। यह भी कहा है कि बैग में टैबलेट मोबाइल चार्ज कंपनी के कागजात घी मौजूद थे जिसे मोटरसाइकिल सवार चारों युवक छीनकर दुर्जनपुर की तरफ भाग गए।

 मामले में वजीरगंज पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है।



  

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे