पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के पर्वती गांव के एक किसान दबंगों की दबंगई से इस कदर परेशान है कि अब उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने की बात कही है साथ ही न्याय ना मिलने पर आत्मदाह करने की धमकी दी है। किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के पर्वती गांव निवासी किसान हरिराम सिंह पुत्र नरसिंह ने वायरल वीडियो में कहा कि मेरे पट्टीदार मेरी जमीन कब्जा कर रहे थे रोकने पर मारा-पीटा भी था। जिसके संबंध में स्थानीय पुलिस ने दोनो पक्षों पर बीते 26 तारीख को मुकदमा भी दर्ज किया था। हरीराम का कहना है कि जब वह थाने से रात में घर लौट रहा था तो विपक्षियों ने घेराबंदी कर मारापीट करने का प्रयास किया और धमकी दी जिसके बाद पुलिस ने उसे घर पंहुचाया लेकिन अब विपक्षियों ने उसकी जमीन कब्जा कर ली है साथ ही लगातार मारने-पीटने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिससे वह और उसका परिवार काफी परेशान है। हरिराम ने कहा कि शुक्रवार को वह पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगा और यदि फिर भी न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह करेगा। बीते 26 तारीख को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने हरिराम के विपक्षियों सिद्धार्थ राना, आशीष और गीता के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था। फिलहाल पीडित किसान का यह सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी ने कहा कि दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और नियमानुसार कारवाई की जा रही है। वीडियो के संबंध में उन्हे कोई जानकारी नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ