अर्पित सिंह
गोंडा:जालसाज ने खुद को विद्युत मंत्री का करीबी बताकर विद्युत कर्मी को सरकारी नौकरी के झांसे में ले लिया। यही नहीं जाल साजों में डेढ़ लाख रूपए लेकर विद्युत कर्मी को नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। नियुक्ति पत्र लेकर जॉइनिंग करने पहुंचे विद्युत कर्मी के पैरों तले तब जमीन खिसक गई जब उसे पता चला कि उसे दिया गया नियुक्ति पत्र फर्जी है। मामले में विद्युत कर्मी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश जारी कर दिया।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत इटियाथोक से जुड़ा हुआ है।विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मी मोहम्मद रिजवान शाह पुत्र रफीक अहमद ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि, बीते वर्ष 20 दिसंबर को लखनऊ के हुसैनगंज नजर बाग क्लासिक अपार्टमेंट के रहने वाले इमरान अहमद शेख पुत्र मुमताज गोंडा आए। बातचीत के दौरान उसने खुद को विद्युत मंत्री का करीबी बताया। आरोप है कि इमरान ने कहा कि तुम संविदा पर नौकरी करते हो हम तुम्हारी नौकरी पक्की करा देंगे, इस समय भर्ती हो रही हैं। बात चीत के दौरान उसने पहले एक लाख पचास हजार देने को कहा, इतना पैसा पहले देना पड़ेगा, इसी झांसे में आकर पीड़ित ने उसे एक लाख बीस हजार का चेक काट कर उसके खाता के नाम दे दिया और तीस हजार रुपये करीबी के खाते पर फोन पे करा दिया। जिसके नंबर पर फोन पे किया गया उसका नाम पंकज तिवारी बता रहा था। आरोप है कि इमरान अहमद शेख चेक पाने के बाद पीड़ित को अपने साथ लखनऊ ले गया। लखनऊ के हुसैनगंज में पंजाब नेशनल बैंक से विद्युत कर्मी के खाता से आरोपी ने अपने खाता में (N.F.T.) कराया। जिसके बाद झांसा देते हुए कहा कि तुम आओ तुम्हारा काम हो जायेगा।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि काफी समय बीत गया। तब आरोपी के मोबाइल पर फोन मिलाया गया, लेकिन फोन नही उठा बाद में आरोपी ने व्हाटसप पर मैसेज करके कहा कि तुम्हारा काम हो जायेगा। जिसके बाद आरोपी ने स्वयं गोण्डा आकर ज्वाइनिंग लेटर दिया। जिसे लेकर पीड़ित ज्वाइनिंग करने गया तो पता चला कि ज्वाइनिग लेटर फर्जी है।
पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर इटियाथोक पुलिस ने छल, धोखाधड़ी अमानत में खयानत के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ