कमलेश
खमरिया खीरी:बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में शासन से जारी आदेशों के अनुसार सोमवार से शिक्षकों एवं बच्चों की डिजिटल हाज़िरी लगनी थी,पर ईसानगर ब्लॉक में शिक्षकों,शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने एकमत होकर नई व्यवस्था का विरोध करते हुए पहले ही दिन किसी ने भी अपनी व बच्चों की आन लाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की। यही नहीं छुट्टी के बाद बीआरसी पर एकत्रित हुए सैकड़ों शिक्षकों ने बैठक कर नई व्यवस्था का विरोध जताते हुए संघ के निर्देश पर शिक्षकों से आन लाइन उपस्थिति के लिए सहमति व असहमति के प्रपत्र प्रदेश स्तर पर भेजे है।
शासन के निर्देश पर जनपद खीरी के परिषदीय स्कूलों में सोमवार से शिक्षकों के साथ साथ बच्चों की हाज़री डिजिटल तरीके से आन लाइन लगानी थी,पर ईसानगर ब्लॉक में शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद बाजपेई की अगुवाई 300 से अधिक शिक्षकों के साथ साथ शिक्षा मित्र व अनुदेशकों ने नई व्यवस्था का पुरुजोर विरोध करते हुए डिजिटलीकरण का बहिष्कार किया। इसके अलावा स्कूलों में छुट्टी के बाद करीब 400 शिक्षकों ने बीआरसी पर बैठक कर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों पर व्यवस्था से सहमति व असहमति पर शिक्षकों के विचार जानने के लिए फार्म भरवाकर प्रेषित किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद बाजपेई ने बताया कि शिक्षकों द्वारा पूर्व में शासन से जो 21 सूत्रीय मांग की गई है उसको जबतक पूरा नहीं किया जाएगा तबतक डिजिटल हाजिरी भी नहीं लगेगी। इस दौरान बीआरसी पर शिक्षक रवींद्र कुमार,वेद प्रकाश, शेखर तिवारी,आशीष शर्मा,रणधीर सिंह,अनिल कटियार,त्रिलोकी राज,अरुण कुमार,अवधेश यादव,संजय माथुर,आशीष मिश्रा, ज्ञान प्रकाश,पंकज वर्मा,देवेश मिश्रा समेत करीब 300 से अधिक शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ