वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। इंडस्ट्रीयल एरिया सुखपाल नगर शनिवार देर शाम पहुंचे सूबे के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी को व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर वहां हो रहे जल भराव की समस्या से निजात दिलवायें जाने की मांग की है।शनिवार देर शाम इंडस्ट्रीयल एरिया सुखपाल नगर स्थित अनुराग खण्डेलवाल की आंवले की फैक्ट्री पर पहुंचे सूबे के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी का वहां मौजूद समाजसेवी रोशन उमरवैश्य व अनुराग खण्डेलवाल एवं जगदीश जायसवाल ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया। इसके उपरांत मंत्री ने वहां मौजूद व्यापारियों के साथ कुछ पल साझा करते फैक्ट्री से निर्मित होने वाले आंवला के उत्पादों को देखा और उसके विषय में अनुराग खण्डेलवाल से जानकारी ली। इसके उपरांत यहां पर लगातार हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर समाजसेवी रोशन उमरवैश्य व अनुराग खण्डेलवाल एवं जगदीश जायसवाल ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौप समस्या से निजात दिलवायें जाने की मांग की ।इस मौके पर रवि गुप्ता,अमित उमरवैश्य,संजय उमरवैश्य,स्वप्निल वैश्य सहित आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ