इमरान अहमद
मनकापुर गोंडा:मुंबई से अपने गाँव भिटौरा ट्रेन से आ रहा युवक रास्ते से ही लापता हो गया।परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की पर 9 दिन बीत जाने के बाद भी अभी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान परिजनों ने राजकीय रेलवे पुलिस से मदद माँगी है।
थाना कोतवाली क्षेत्र मनकापुर के भिटौरा गाँव निवासी मोo इकबाल पुत्र मकबूल ने रेलवे पुलिस के दिए गए तहरीर में कहा है की उसका नाती मोहम्मद आलम पुत्र कमरुद्दीन शेख मुंबई महाराष्ट्र से दिनांक 15 नवंबर 2023 को ट्रेन नंबर 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस से मनकापुर के लिए अकेले रवाना हुआ था,परंतु अभी तक मेरा नाती मोहम्मद आलम घर नहीं पहुंचा है।और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है।ऐसे में परिजनों को आशंका है की कहीं मोहम्मद आलम के साथ कोई घटना/दुर्घटना तो नहीं हो गई है।परिजन इस बात को लेकर काफ़ी चिंतित हैं।बताया जाता है की युवक के पिता की तबीयत खराब थी जिसकी वजह से वह घर ट्रेन से अकेले घर आ रहा था,युवक आधे रास्ते में पहुँचता उससे पहले परिजनों से उसका संपर्क टूट गया। इधर लोग उसके घर आने का इंतजार करने लगे लेकिन वह घर नहीं पहुँचा।परिवार के लोग पिछले 9 दिनों से लगातार खोजबीन कर रहें हैं,परिजनों ने अपने रिश्तेदार,जान-पहचान वालों से संपर्क किया मगर अभी तक युवक का कोई पता चल नहीं पाया है।जिससे लोग तरह तरह की आशंका जताते हुए परेशान हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ