कमलेश
खमरिया खीरी:शासन की मंशा के अनुसार पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए क्षेत्र में गन्ना किसानों के खेतों में निकल रही गन्ने की सूखी पत्ती व धान की पराली को न जलाने के लिए रविवार को जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक समेत ऐरा चीनी मिल के केन विभाग के पदाधिकारियों ने फत्तेपुर गांव में चौपाल लगाकर जागरूकता अभियान की शुरुआत कर पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए किसानों को जागरूक किया जहां किसानों ने भी हरसंभव सहयोग करने की बात कही है।
रविवार को गन्ना समिति ऐरा के जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक घनश्याम सिंह की अध्यक्षता में ऐरा चीनी मिल गेट क्षेत्र के गांव फत्तेपुर में शासन की मंशा के अनुसार चौपाल लगाकर पर्यावरण को बचाने के लिए खेतों मे निकल रही पराली व गन्ने की सूखी पत्तियों को न जलाने के लिए के लिए किसानों को जागरूक किया गया। जहां पर एकत्रित हुए किसानों ने भी शासन का सहयोग करने व पर्यावरण बचाओ अभियान में हर संभव सहयोग के लिए स्वयं पराली न जलाने व आस पड़ोस के लोगों को भी पराली व गन्ने की पत्ती न जलाने के लिए जागरूक करने की बात कही है। वही इस दौरान केन विभाग के पदाधिकारियों ने किशन की प्रजाति संबंधित समस्या का निस्तारण किया। चौपाल में गन्ना अधिकारी अजीत सिंह,अंबुज सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ