अभय शुक्ला
लालगंज,प्रतापगढ़: पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जिले के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश शुक्ल को सम्मानित किये जाने को लेकर यहां खुशी जताईगयी। श्रृंगवेरपुर धाम में हो रहे चौतीसवें राष्ट्रीय रामायण मेला के तहत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सम्मेलन में न्यायमूर्ति सुधीर नारायण तथा मारीशस के मानस मर्मज्ञ ज्ञान धनुकचंद ने ज्ञान प्रकाश शुक्ल को स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्ऱम् एवं सम्मान पत्र प्रदान किया। श्रृगवेरपुर स्थिति राष्ट्रीय रामायण मेला के पर्यटक सुविधा केन्द्र सभागार में महासंघ के राष्ट्रीय सयोजक डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में साहित्य तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए 2023 का ज्ञान प्रकाश शुक्ल को मिले विशिष्ट सम्मान की जानकारी होने पर यहॉ प्रबुद्व वर्ग ने प्रसन्नता जताई है। महासंघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया , मण्डल अध्यक्ष अजय पाण्डेय, जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी व संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, संस्कृत परिषद के प्रवक्ता आचार्य राजेश मिश्र, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आचार्य डॉ0 शक्तिधर नाथ पाण्डेय, भगवताचार्य पं0 विनय शुक्ल समेत अधिवक्ताओं तथा स्थानीय पत्रकारों एवं प्रबुद्व वर्ग ने इसे क्षेत्र के लिए उपलब्धि कहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ