Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गृहस्थी के सभी सामान लेकर नम आंखों से दुल्हन चली पिया के घर



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :जिला उमरवैश्य समाज सभा द्वारा आयोजित 15वाँ सामूहिक विवाह देर रात संपन्न हुआ। विवाह के पश्चात दुल्हनों को गृहस्थी बसाने के लिए पूरा सामान दिया गया। सभी वर कन्याओं को बेड, सिंगार दान, रजाई, गद्दा सेट, पायल, सोने का मंगलसूत्र, बिछिया, घड़ी जेन्स, घड़ी लेडिज, अलमारी, सिलाई मशीन, एलइडी टीवी, ट्रॉली बैग, पंखा, चूड़ी केश, मेकअप बॉक्स, 5 सेट बर्तन, परात लोटा, गागरा, कुकर, प्रेस, लेमन सेट, स्टील टंकी, कंबल, नमक तेल का डिब्बा, माठ, लड्डू ,5 सेट साड़ी आदि गृहस्थी बसाने के समान प्रदान कर सभी दुल्हनों को नाम आंखों से विदाई की गई।समाज सभा के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने 15वें सामूहिक विवाह के सकुशल संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन, मीडिया परिवार, देश से आए हुए समाज के पदाधिकारी व सभी सहयोगियों, दानदाताओं एवं इस 15वें महायज्ञ में अपनी-अपनी तन मन धन से आहुति देने वाले सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डा0 दयाराम मौर्य रत्न, आरबी सिंह, राजीव आर्य, आनंद मोहन ओझा, स्वप्निल उमरवैश्य,विनय कुमार उमरवैश्य भदोही, मक्खन लाल सूरत, लोकेश कुमार बिहार, रंजीत मोदी छत्तीसगढ़, कन्हैयालाल अमरावती, रमाशंकर मुंबई, राकेश कुमार दिल्ली, शंकर लाल जबलपुर, कडे़ प्रसाद मुंबई, सोहनलाल मुंबई, जीत लाल सूरत, रामलाल, लक्ष्मी नारायण,शिव प्रसाद कोलकाता, राम जी, पारस नाथ,राकेश कुमार, लालता प्रसाद, जीत लाल, अनिता देवी, गुलाबचंद उमरवैश्य, मदनलाल उमरवैश्य, हनुमान प्रसाद, कैलाश मैनेजर, देवेंद्र गुप्ता एडवोकेट, श्री राम, लक्ष्मी नारायण, विश्वनाथ, आशीष कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, रमेश कुमार, अरविंद कुमार, रमेश चंद्र, श्रवण कुमार, शिव शंकर, जवाहरलाल, विष्णु शंकर, शिवकुमार, देवेश कुमार, अमृतलाल, ओमप्रकाश, लालता प्रसाद उमरवैश्य, विजय कुमार, गोपाल गुप्ता, अंशिका, अंजू, सुनीता, पूनम उमरवैश्य, रेखा उमरवैश्य, पूजा, अमृतलाल, रामकुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे