अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। जय मां वीणावादिनी रामलीला समिति हण्डौर के तत्वाधान में चल रही रामलीला में दर्शकों की भीड़ जुट रही है। कलाकारों द्वारा गुरूवार की रात लक्ष्मण मेघनाद संवाद, अंगद रावण संवाद, भगवान श्रीराम द्वारा रावण का वध आदि के मंचन को दर्शकों ने खूब सराहा। मंचन के दृश्य में मृत्यु को प्राप्त हो रहे रावण के पास राम भाई लक्ष्मण के साथ पहुंचते हैं और उनसे ज्ञान प्राप्त करते हैं। रावण बताता है कि मनुष्य को हमेशा प्रेम से रहना सीखना चाहिए। कभी भी भूलकर भाई से बैर नहीं करना चाहिए नहीं तो उसका परिणाम बुरा ही होता है। रामलीला मंचन में राम का किरदार डा. श्याम सिंह, लक्ष्मण बने हरिश्चंद्र तिवारी, सीता के किरदार में सूरज दुबे, हनुमान के रूप में राज दुबे, अंगद बने राजेश वर्मा, हास्य कलाकार के रूप में शिव प्रसाद विश्वकर्मा, कुम्भकरण के किरदार में संजय शुक्ल, विभीषण बने शिव सम्पत वर्मा, मेघनाद बने रंजन कुमार, रावण के किरदार में भारत लाल कनौजिया ने दर्शकों का मनमोह लिया। इस मौके पर डा. दसाराम शुक्ल, लालजी दुबे, नन्हें तिवारी, नीरज तिवारी, लक्ष्मीकांत दुबे, राजेश दुबे, श्यामशंकर दुबे, रामू रजक, शहबाज खान, नन्हें तिवारी, राजकुमार दुबे, तीर्थराज, अनिल सरोज, चंद्रभान आदि ने रामलीला का आनन्द उठाया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ