एक की हालत गंभीर,पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई की शुरू
कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के महरिया ग्राम पंचायत में रविवार की रात दीपावली की पूजा के बाद गांव में अलैया बलैया जलाने के दौरान हुई कहासुनी देखते ही देखते विशाल रूप धारण कर लाठी डंडों की मारपीट में बदल गया। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए वही एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसकी सूचना पाकर पहुची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को सीएचसी खमरिया में भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही अचानक घटित हुई घटना के बाद सोमवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा जबकि पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक के चाचा की तहरीर पर चार लोगों पर मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
खमरिया थाना क्षेत्र के चमारनपुरवा मजरा महरिया में रविवार की रात दीपावली के दीप जलाने व पूजा करने के बाद अलैया बलैया जलाने के दौरान शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते लाठी डंडों से मारपीट में बदल गई। जिसमें काफी देर तक हुई मारपीट में करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आई वही युवक संदीप पुत्र श्यामलाल का सिर फटने से उसे गंभीर अवस्था में सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहां भी उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचीं हलकाई पुलिस ने मामले को किसी तरह से शांत करवाकर गंभीर रूप से घायल संदीप के चाचा देशराज की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बाबत हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गम्भीर घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है,उसकी मेडिकल रिपोर्ट आने पर चोटों के आधार पर धाराओं में फेरबदल कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ