गौरीफंटा बार्डर पर नेपाल के ढोका बाजार से जंगल के रास्ते भारत सीमा में की गई थी तार फेंसिंग
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर गौरीफंटा से जंगल के रास्ते नेपाल के ढोका बाजार को जोड़ने वाले जंगली रास्ते पर वन विभाग के द्वारा तार फेंसिंग कराई गई थी। तार फेंसिंग के बाद इस चोर रास्ते से तस्करी के काम पर विराम लग गया था। बताया जाता है कि रातों रात तस्करों ने अपनी सुविधानुसार तार फेंसिंग को काट तस्करी शुरू कर दी। मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।
गौरीफंटा बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों के लाख प्रयास के बावजूद तस्करी का अवैध कारोबार हमने का नाम नहीं ले रहा है। तस्करी जैसे अवैध काम को अंजाम देने वाले लोगों पर एसएसबी व पुलिस लगातार नजर बनाए रहती है लेकिन फिर भी तस्कर अपने कार्य को अंजाम दे डालते हैं। वन विभाग ने भी गौरीफंटा से जंगल के रास्ते नेपाल के ढोका बाजार को जोड़ने वाले जंगली रास्ते पर तार फेंसिंग कर दी थी जिसके बाद से इस रास्ते पर तस्करों के कार्य में विराम लग गया था। बताया जाता है कि रातों-रात तस्करों ने अपनी सुविधा अनुसार तार फेंसिंग के तारों को काट दिया और अवैध तस्करी के कार्य को अंजाम देने में जुट गए। मामले की सूचना स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ