पं बीके तिवारी
गोंडा:ट्रैक्टर के नीचे दब कर युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जीवित समझकर परिजन अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
गोंडा जनपद के थाना क्षेत्र छपिया अन्तर्गत साबरपुर गांव के समीप मंगलवार की देर शाम खेत की सिचाई कर ट्रैक्टर लेकर लौट रहे सोनबरसा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक सरबजीत पुत्र रंगीलाल का ट्रैक्टर पलट जाने से युवक स्वयं उसके नीचे दब गया। कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय लोग व परिजनों के सहयोग से युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि युवक अपने खेत की सिंचाई करने के उपरांत ट्रैक्टर ट्राली को लेकर के घर लौट रहा था कि साबरपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वह स्वयं ट्रैक्टर के नीचे आ गया।युवक की मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक सरबजीत के गांव निवासी अयोध्या ने बताया कि मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था।अप्रत्याशित घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है, सांत्वना देने के लिए लोगों का ताता लगा है। घटना के बाबत थाना अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा से दूरभाष पर बताया कि ऐसी बात पता चली थी लेकिन जब मौके पर चेक करवाया गया तो वहां पर कुछ नहीं मिला।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ