पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन भगवान योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री सहित तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मानव का कल्याण होता है श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन भगवान जन्म धुमधाम से मनाया गया, भक्त जन्मोत्सव पर मंगलगीतो पर थिरकते नजर आये वही महिलाओं ने सोहर गान किया कथावाचक हनुमान शरण तिवारी ने बताया कि इस सृष्टि मे योगेश्वर गोपेश्वर नाम से श्रीकृष्ण को जाना जाता है भगवान का जन्म ही दुष्टों के नाश के लिए हुआ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर गांव सहित अन्य लोग मौजूद रहे सभी ने मंगल गीतों पर जहा ठुमके लगाये वही महिलाओ ने सोहर गान किया इस मौके पर भक्तो प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर यजमान जनार्दन प्रसाद तिवारी ने कथा श्रवण मे आये लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया मौके पर भाजपा मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री व उनके प्रतिनिध वेदप्रकाश दुबे अशोक कुमार उर्फ गिंडू सिंह सूरज लाल दुबे सुजान तिवारी बृजबिहारी मिश्रा सुनील तिवारी ऋतिक तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ