पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) विश्व हिन्दू परिषद की बैठक शुक्रवार को कस्बे के प्रताप मेडिकल स्टोर के परिसर में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की योजना के साथ समिति का गठन भी किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए विहिप के जिला सह मंत्री रामशंकर शर्मा ने विहिप के उद्देश्यों को बताया।उन्होंने कहा कि विहिप हिंदू धर्म कि रक्षा के संकल्पबद्ध है।समाज को भ्रमित और दूषित करने वाले मुद्दों धर्मनांतरण, लव जिहाद, गौरक्षा के लिए विहिप निरंतर कार्य करती है। अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर विहिप के संकल्पबद्ध संघर्षो का परिणाम है। बैठक के मुख्य अथिति जनार्दन सिंह ने 19 नवंबर को लखनऊ में आयोजित बजरंग दल के प्रांतीय सम्मेलन में बजरंग दल कार्यकर्ताओ को सम्मिलित होने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को ही नगर स्थित आरएसएस कार्यालय पर संघ की समन्वय बैठक अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निमित्त होनी है। उसके लिए भी रूपरेखा तैयार की गयी। अयोध्या से आया पूजित अक्षत जो की 1 जनवरी से घऱ घऱ वितरित किया जायेगा उसको लेकर भी योजना बनाई गयी. बैठक के विशिष्ट अथिति विजय प्रताप सिंह ने अखिलेश प्रताप सिंह को जिले का गौ रक्षा प्रमुख,विवेक तिवारी को नगर का अध्यक्ष, रमेश पाण्डेय को नगर संयोजक व आशीष तिवारी को नगर का सतसंग प्रमुख मनोनीत किया। बैठक में सतीश तिवारी, अभिषेक तिवारी, सूरज तिवारी, बच्चाराम मिश्रा, श्याम जी पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ