अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़: लक्ष्मणपुर ब्लॉक के हन्डौर दुबान में जय मां वीणावादिनी रामलीला समिति के कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन के दौरान रात में भरत मिलाप में सूर्पनखा की नाक कटने और खर दूषण वध व सीता हरण का मंचन किया गया।भगवान श्रीराम भ्राता लक्ष्मण व सीता के साथ पंचवटी में पहुंचते हैं, जहां पर वह पर्ण कुटी बनाकर रहने लगते हैं। वहां पर रावण की बहन सूर्पणखा आती है। वह कामातुर होकर राम व लक्ष्मण से विवाह के लिए कहती है। उनके मना करने पर वह भयंकर रूप धारण कर लेती है। क्रोध में लक्ष्मण जी उसके नाक कान काट लेते हैं। यह सब सुनकर खर, दूषण आये और उन्होंने राम व लक्ष्मण के साथ भयंकर युद्ध किया। जिसमें भगवान श्रीराम ने उनको मारकर अपने परम धाम पहुंचा दिया। लक्ष्मण ने काटे सूर्पणखा के नाक कान रावण दरबार में सूर्पणखा विलाप करती हुई पहुंचती है। रावण ने उसकी दशा देखकर पूछा कि तेरे नाक कान किसने काटे। सूर्पणखा ने कहा कि राम लक्ष्मण दशरथ के पुत्र हैं। राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने मेरे नाक कान काटे हैं। उन्होंने खर, दूषण का भी वध कर दिया है। रावण सोचता है कि खर, दूषण को मारने वाला कोई साधारण मनुष्य नहीं हो सकता। निश्चित ही कोई अवतार है। रावण मारीच के पास जाता है और राम से बदला लेने के लिए कपट मृग बनने को कहता है। मारीचि सोने का मृग बनकर पंचवटी से निकलता है तो सीता राम जी से उस स्वर्ण मृग की खाल लाने को कहती हैं। रामजी उसके पीछे जाते हैं और उस स्वर्ण मृग को एक बाण से मार देते हैं। मौका देखकर लंकेश साधु का वेश धरकर सीता का हरण कर लेता है। राम की भूमिका में श्याम तिवारी, लक्ष्मण अंकित तिवारी, सीता सूरज दुबे, भरत रिंकू दुबे, शत्रुघ्न राज दुबे, सूर्पनखा राजेश गौतम खन्ने, साधु के रुप में संजय शुक्ल, खर शैलेन्द्र दुबे, दूषण सत्यम तिवारी, मारीच शिवसम्पत वर्मा, रावण के रुप में भारतलाल कनौजिया ने अभिनय किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस दौरान डॉ.रामसिंह, त्रिभुवन, मनोज सिंह पूर्व प्रधान, धीरज तिवारी, नीरज तिवारी, अशोक तिवारी, नन्हे तिवारी, सोनू यादव, कथा व्यास आचार्य पं. कमल मिश्र, अरुण तिवारी मिंकू ,सत्यम तिवारी, सहबाज खान, सकील, मो.जलाल,कपिल मौर्य, कुलदीप तिवारी, सूरज तिवारी, राजेश दुबे,लालजी दुबे, गुलाब मिश्र आदि रहे ।