पं बीके तिवारी
गोंडा।गोरखपुर गोंडा रेल प्रखंड के मध्य मोतीगंज रेलवे स्टेशन के नजदीक किलोमीटर संख्या 644 बाते 1_2 पर स्थित रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे 7 रेल कर्मी ट्रैक की रिड्रेसिंग करते समय हुई छोटी सी चूक के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। मौजूद रेलवे कर्मचारियों की सहायता से तत्काल घायल रेल कर्मियों को रेलवे हॉस्पिटल गोंडा पहुंचाया गया, जहां दो रेल कर्मियों की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया गया, शेष का इलाज गोंडा में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मोतीगंज रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को रेल लाइन की रिड्रेसिंग करने के दौरान इंजीनियरिंग विभाग के 7 रेल कर्मियों के एक साथ घायल हो जाने की घटना की सूचना SSE/PW/MUR से प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक मनकापुर के साथ स्टाफ ने रेलवे हॉस्पिटल गोंडा पहुंचकर जानकारी किया तो पता चला कि मनकापुर- गोंडा रेलखंड अंतर्गत रेलवे स्टेशन मोतीगंज- बरुआचक के मध्य किलोमीटर संख्या 644/01-02 पर समय लगभग 11:30 बजे से ठंड के दृष्टिगत JE/PW/GD विवेकानंद यादव के अधीन रेल लाइन ठीक करने का काम किया जा रहा था। इसी क्रम में लाइन खोलते समय अचानक तेज घुमाव,बगलिंग के कारण कार्यरत इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेनर रामजी वर्मा, ट्रैक मेंटेनर रवि शंकर गुप्ता,लोहार रूपेश कुमार, मेट दिनेश कुमार,ट्रैक मेंटेनर चतुर्थ- रोहित रंजन,. ट्रैक मेंटेनर चतुर्थ राजकिशोर मंडल, ट्रैक मेंटेनर चतुर्थ- रविंद्र साहनी घायल हो गए। उपरोक्त घटना में दो कर्मचारी रामजी वर्मा एवं रवि शंकर गुप्ता को रेलवे हॉस्पिटल बादशाह नगर लखनऊ एवं रूपेश कुमार को सतीश चंद्र पांडे मेमोरियल प्राइवेट हॉस्पिटल गोंड फ्रैक्चर होने के कारण रेफर किया गया है। मण्डलिए रेल प्रबधक पीआरओ महेश कुमार ने बताया कि रेल कर्मचारियों के घायल होने की सूचना मिली है। घटना की जानकारी की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कारवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ