Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्वास्थ्य महकमे पर झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया सवालिया निशान



धौरहरा क्षेत्र की साप्ताहिक बाजार में सब्जी विक्रेताओं के बीच बैठकर लोगों का इंजेक्शन लगाकर कर रहा इलाज

वीडियो वायरल होने के बाद,उक्त डॉक्टर को लेकर क्षेत्र में हो रही तरह तरह की चर्चाएं

आयुष मौर्या

धौरहरा खीरी:एक तरफ प्रेदश के मुख्यमंत्री आमजन को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया करवाने कर लिए जहां जीतोड़ मेहनत कर रहे है वही तहसील धौरहरा क्षेत्र में सब्जी पान की दुकानों की तरह गली,मोहल्लों व कस्बों समेत साप्ताहिक बाजारों में अपनी दुकान लगाकर बैठे झोलाछाप डॉक्टर उनकी मेहनत पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे है। जिसका जीता जागता नज़ारा सोमवार को पहाड़िया पुर गांव में लगने वाली साप्ताहिक बाज़ार में झोले में दवाई लेकर अपनी दुकान सजाकर लोगों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर का वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदारो पर ही सवालिया निशान लगने शुरू हो गए है।

धौरहरा क्षेत्र में सोमवार को पहाड़ियापुर की साप्ताहिक बाजार में बैठे झोलाछाप डॉक्टर द्वारा लोगों का इंजेक्शन लगाकर किए जा रहे इलाज का वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में स्वास्थ्य महकमे की कार्यशैली पर ही सवालिया निशान लगा दिया है। आम लोगों का मानना यह है कि जब प्रदेश के तेजतर्रार मुख्यमंत्री आमजन को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने के लिए जगह जगह मेडिकल कालेज,ट्रामा सेंटर व अस्पतालों में योग्य डाक्टरों के द्वारा तरह तरह की जांचे व आक्सीजन तक की व्यवस्था करवाने का प्रयास कर रहे है उसी समय इस तरह के डॉक्टर साप्ताहिक बाजारों से लेकर गली,मोहल्लों,कस्बों व गावों में अपार धन कमाने की सोच अपनी दुकानें सजाकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। ऐसे डाक्टरों पर स्वास्थ्य महकमे द्वारा अगर जल्द ही नकेल नहीं कसी जाएगी तो यही डॉक्टर लाभ पाने के लिए मानवता को तार तार करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। वही क्षेत्र में डॉक्टर को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच यह भी चर्चा है कि वीडियो में इंजेक्शन लगाते हुए दिख रहा डॉक्टर संकल्पा गांव का है जो अपने घर के अलावा आस पास के गांवों में लगने वाली साप्ताहिक बाजारों में अपनी दुकान लगाकर लोगों का इलाज करता है। वही इस बाबत जब स्थानीय सीएचसी धौरहरा अधीक्षक डॉ.पंकज शुक्ला से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे