Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:वृद्धाश्रम महुली में वृद्ध जनों को वंदना मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :वृद्धाश्रम महुली माधवगंज में गत वर्षो की भांति वंदना मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वृद्ध जनों को ऊनी वस्त्र भेंट कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के वृद्ध जन 102 वर्ष के जगराम द्वारा विभिन्न गीतों के माध्यम से मौजूदा समाज में हो रही वृद्ध जनों की उपेक्षाओं पर प्रकाश डाला और आए हुए अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के ट्रस्टी अभिषेक तिवारी द्वारा किया गया अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी रोशन लाल उमर वैश्य द्वारा कहां गया कि वृद्ध जनों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य और प्रत्येक नागरिक को अपने जिम्मेदारियां का बखूबी अहसास होना चाहिए जिससे हमारे अभिभावक हम सब पर अपनी छाया सदैव बनाए रखें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने कहा यहां आकर वास्तव में सुखद अनुभूति हो रही है और वृद्ध जनों की सेवा करने का पुण्य अवसर प्राप्त हो रहा है कार्यक्रम का संचालन करते हुए वृद्धाश्रम के प्रबंधक मान सिंह द्वारा आभार प्रकट करते हुए कहा कि इंसान के जीवन का सबसे भावुकक्षण यही होता है की जिनको हमने जन्म दिया वह एक समय बाद उनके द्वारा थोड़ी सी अभिलाषा और लालच में छोड़ देते हैं परंतु समाज में आज भी ऐसे संवेदनशील लोग हैं जो प्रत्येक दशा में वृद्ध जनों की सेवा करने को तत्पर रहते हैं इस अवसर पर श्रीमती अनारकली तिवारी, श्रीमती अर्चना पांडे, श्रीमती अर्चना तिवारी, श्रीमती रंजना तिवारी, आयुष्मान शांडिल्य,  आदित्य तिवारी, करुणेश पांडे, सचिन पांडे, सोनू उमरवैश्य आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे