वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। वोटर चेतना के अंतर्गत बूथ पर बीएलओ ठीक ढंग से कार्य कर रहे हैं कि नहीं कर रहे हैं, इस बात के लिए सदर विधायक न केवल औचक निरीक्षण करेंगे बल्कि मतदाता बन रहे नए लोगों से भी बात करेंगे कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं आ रही है।बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अभियान चलाया है कि सभी बूथों पर मतदाता जो 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं उनका नाम अंकित होने से छूट न जाए। इसके लिए सभी बूथ पर नाम बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है। समस्त बीएलओ को यह निर्देशित किया गया है कि वह लोग ठीक ढंग से कम करें और 18 वर्ष की पूरी उम्र कर चुके लोगों को जोड़ दें। इस कार्यक्रम को सही ढंग से संपन्न करने के लिए सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने बूथों पर पहुंचकर बीएलओ की प्रक्रिया को देखने का निर्णय किया है। वह किसी भी बूथ पर अचानक पहुंचेंगे और वहां की हकीकत से रूबरू होंगे। यह जानकारी देते हुए उनके प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति जो मतदाता होने की विधिक प्रक्रिया पूरी कर लिया है उसे मताधिकार से वंचित न होना पड़े।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ