Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: विकास भवन परिसर में संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के तत्वाधान में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन प्रांगण में एक दिवसीय धरना सम्पन्न हुआ। बता दें कि पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार पुरानी पेंशन बहाली, अवरूद्ध महगाई भत्ता की बहाली स्कीम वकर्स (आंगनबाड़ी, आशा बहू पी०आर०डी०मनरेगा रसोईया आदि) के नियमितीकरण सहित न्यूनतम 18000-00 प्रतिमाह मानदेय, चिकित्सा परिचर्या का सुदृढ़ क्रियान्यवन एवं अन्य लम्बित मांगों के समर्थन में पूरे जनपद के सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त सुषमा कुरील प्रांतीय अध्यक्ष आंगनबाड़ी संघ, अनिल गौतम, के०के०गौतम सरला पाल, मिथिलेश शर्मा नागोराव मधुकर रणवीर सिंह जिला मंत्री उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ, संजय यादव कार्य०जिला अध्यक्ष कुमार की वीर्य नीलोत्पल, गिरीश कुमार, सतंजय सिंह, रोहित वर्मा स०वि० अ० सह०, यशवंत सिंह आजाद सिंह, धर्मेन्द्र कुमार ज्ञानेश श्रीवास्तव, शहजाद आलम, मसऊद अहमद, मुलायम सिंह, चंन्दा सिंह, संतोष यादव, राज कुमार, दशरथ, शिव कुमार गौतम, मुकेश चन्द्र विजय कुमार राम अधार वर्मा, मुन्नी लाल राना, गुलाब चन्द्र, गुलाब विश्वकर्मा अशोक कुमार, विनय श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार रोशन लाल, छोटेलाल, राम अजोर की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे