अमरपाल मौर्य बने काशी क्षेत्र प्रभारी व कौशलेंद्र पटेल को मिली प्रतापगढ़ के जिला प्रभारी की जिम्मेदारी
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में कुछ दिन पहले ही नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की थी। उसी क्रम में आज प्रदेश संगठन ने सभी क्षेत्र एवं जिला प्रभारी की घोषणा करते हुए प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या को काशी क्षेत्र का प्रभारी बनाया एवं प्रयागराज के कौशलेंद्र पटेल को प्रतापगढ़ जिले की जिम्मेदारी देते हुए, जिला प्रभारी घोषित किया गया है। जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा प्रतापगढ़ के सभी पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं ने नवीन प्रभारी की घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया है। जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा प्रतापगढ़ संगठन नवीन क्षेत्र प्रभारी एवं जिला प्रभारी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर संगठन के सभी कार्यों को पूर्ण करेगा और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को यहां से विजय दिलाएंगे।इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश सिंह,पवन गौतम सतीश चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, अशोक सरोज, राजेश मिश्र राजन, जिला मंत्री रामजी मिश्र, अनुराग सिंह, नितिन केसरवानी, राम आसरे पाल, जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी ने दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ