अभय शुक्ला
प्रतापगढ़। बाबागंज क्षेत्र में समाजसेवी एवं मनीषि पंडित बद्रीधर द्विवेदी का जन्मोत्सव शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। बीडी इंटर मीडिएट कालेज बुद्धीधर में जयंती सद्भावना कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष की स्मृति में शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों ने पन्द्रह सौ दीप प्रज्जवलित किए। बी डी इंटर मीडिएट कॉलेज बुद्धीधर के प्रबंध निदेशक डॉ विनय कुमार द्विवेदी ने संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी स्मृति को नमन किया। विद्यालय के मेधावियों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ज्ञानवर्धक प्रतियोगियों को भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया। परिसर में लगभग पंन्द्रह सौ दीप जलाए गए। वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा लगाया बाल मेला भी मनमोहक दिखा। विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने मेले में बच्चों के द्वारा सजाई गयी दुकानों पर खरीदारी कर उनकी हौसला आफजाई की। इस मौके पर प्रधानाचार्य देवेंद्र मणि त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य पंडित राकेश द्विवेदी,प्रधान लिपि अजय कुमार द्विवेदी,कुलदीप नारायण तिवारी, अनूप पांडेय दुर्गेश पांडेय आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ